नईदिल्ली, । देश में पेट्रोल और डीजल की दाम में मंगलवार को भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। गौरतलब है की 30 मार्च, 2021 को कीमतें गिरने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बीते गुरूवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गयी थी। सरकारी तेल कम्पनियो ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 16 और डीजल के दाम में 14 पैसो की कटौती की थी। जिसके बाद पेट्रोल अब दिल्ली में 90.40 रूपये और डीजल 80.73 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। हालाँकि आज पेट्रोल डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
सोना खरीदने वालो के लिए आअज अच्छी खबर है। कई दिनों से लगातार दाम बढऩे के बाद सोने के दाम में आज गिरावट दर्ज की गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमत 50,620 रुपये से गिरकर 10 ग्राम के लिए 50,520 रुपये हो गई और चांदी की कीमत 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम है। मालूम हो इससे पहले सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
नई दिल्ली में, 22 कैरेट सोने की कीमत 46,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 44,500 रुपये तक गिर गया। वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 44,980 रुपये थी। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। गौरतलब है की सोने के दाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग कर लगाए जानेके वजह से भिन्न रहते है।
००
Recent Comments