Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowराज्य में लचर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर कांग्रेसियों से सरकार को घेरा, फूंका...

राज्य में लचर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर कांग्रेसियों से सरकार को घेरा, फूंका सरकार का पुतला

देहरादून, राज्‍य में लचर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच सरकार को स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था के प्रति गंभीर होने की जरूरत है। सोमवार को महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवायें खस्ताहाल हो चुकी हैं और आम आदमी को उपचार नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में कोरोना महामारी अपने चरम पर है, प्रदेश में रोज हजारों मामले आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज व एम्स को कोविड हास्पिटल बनाया गया है।

राजकीय दून चिकित्सालय में गंभीर बीमारियों के लिए एक्स-रे मशीन, सीटी स्कैन मशीन और अन्य उपकरण कई महीनों से कोरोना मरीजों के भर्ती होने के कारण बंद पड़े हैं। जिसके चलते मरीजों को जगह- जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बिना इलाज के घर भेजा जा रहा है जिस कारण कोरोना गांवों की ओर तेजी से फैल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में पंजीकृत छोटे बडे चिकित्सकों की ओपीडी खुलवाई जानी चाहिए ताकि लोग को कम दरों पर कोरोना, डेंगू टेस्ट व इलाज कराने की सुविधा मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी चिकित्सालयों में डॉक्टरों व सफाई र्कमचारियों की समुचित तैनाती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में सफाई की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है जगह जगह गंदगी फैली हुई है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अधिकांश मरीजों को चिकित्सालयों में दवाईयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है और उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। पूर्व पूर्व विधायक राजकुमार नें कहा कि ऋषिकेश एम्स में कोरोना से संक्रमित मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कोरोना मरीजों को बेड व ऑक्सीजन के अभाव में मरीज परेशान हैं। अधिकांश मरीजों को चिकित्सालयों में दवाईयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। पुतला दहन करने वालों में रोहित चैधरी, नीरज त्यागी, प्रवीन त्यागी, बलराज बामरी, अरूण कुमार शर्मा, डॉ विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, जगदीश धीमान, रोहित चौधरी, राजेन्द्र धवन, राम कपूर, अनूप कपूर, सुनील बांगा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments