हरिद्वार 12 अप्रैल (कुलभूषण ) कुम्भ पर्व के दूसरे षाही स्नान के चलते मेला प्रषासन द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबन्घो के चलते स्थानीय नागरिको को भारी परेषानी का सामना करना पडा नगर के विभिन्न क्षेत्रों मंे तैनात सुरक्षा बलो के जवानो ने स्थानीय लोगो को मुख्य मार्गो पर आवष्यक कार्यो के लिए भी नही जाने दिया नगर में कई क्षेत्रांे में स्थानीय लोग पैदल पास लेकर मार्गो में तैनात पुलिस व सुरक्षा बलो के जवानों से उलझते दिखायी दिये उनका कहना था की मेला प्रषासन द्वारा उन्हे पैदल पास जारी किये गये है
परन्तु डयूटी पर तैनात जवान उन पासो को नही मान रहे है जिसके चलते उन्हे परेषानी का सामना करना पड रहा है इसके चलते नगर के मुख्य मार्ग खाली रहे इसको लेकर व्यापारीयो का कहना था कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर इस प्र्र्र्रकार की व्यवस्था पहली बार देखने को मिल रही है मेला प्रषासन द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबन्धों के चलते रेलवे स्टेषन से हरकी पौडी मार्ग खाली था जिस पर बहुत ही कम लोगो की आवाजाही देखने को मिल रही थी
मेला प्रषासन द्वारा मुख्य मार्ग पर खुलने वाली सभी गलियो को भी बेरीकेट लगाकर स्थानीय जनता के लिए बन्द कर रखा था जिसके चलते इन मार्गो पर लोगो की आवाजाही बहुत ही कम देखने को मिली
Recent Comments