Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 787 नए संक्रमित, तीन की...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 787 नए संक्रमित, तीन की मौत,

‘प्रदेश में अब तक 1744 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत’

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 787 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या पांच हजार पार पहुंच गई है, राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 29287 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 105498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97000 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर इस साल के सबसे ज्यादा 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। जबकि प्रदेश में अब तक 1744 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। एक्टिव केस की संख्या 5042 पहुंच गई है, प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक प्रदेश में 34 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।

किस जिले में आए कितने मरीज
देहरादून- 239
हरिद्वार- 277
नैनीताल- 132
अल्मोड़ा- 16
बागेश्वर- 6
चमोली- 10
चंपावत- 1
पौड़ी- 8
पिथौरागढ़- 6
रुद्रप्रयाग- 12
टिहरी- 39
ऊधमसिंह नगर- 34
उत्तरकाशी – 7

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments