Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowपत्रकारिता के लिए गंगा असनोडा को 12 अप्रैल को मिलेगा 'जयदीप सम्मान'

पत्रकारिता के लिए गंगा असनोडा को 12 अप्रैल को मिलेगा ‘जयदीप सम्मान’

देहरादून, उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये इस बार रीजनल रिपोर्टर हिंदी मासिक की संपादक गंगा असनोडा को वर्ष 2020-21 का जयदीप सम्मान प्रदान किया जायेगा। गोपेश्वर में 12 अप्रैल को यह सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। गंगा असनोडा के अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पेड वाले गुरूजी धन सिंह घरिया और समाज सेवा के लिए अंकोला पुरोहित को भी 2020-21 जयदीप सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

जनसरोकारों से जुड़ी पहाड़ की एक बेटी है ‘गंगा असनोडा’

एक गंगा वो है जो देश की आधी आबादी की जीवन रेखा है जो गोमुख से गंगा सागर तक अपने 2525 किमी के सफर में लाखों लोगों के लिए आजीविका का बंदोबस्त करती है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ की एक बेटी है गंगा असनोडा जो वर्तमान मे रीजनल रिपोर्टर हिंदी मासिक पत्रिका की संपादक हैं। अमर उजाला से लेकर रीजनल रिपोर्टर तक उन्होंने जनसरोकारों की पत्रकारिता को नया मुकाम दिया। जीवन में दुःखों के ऐसे पहाड़ से सामना हुआ कि अक्सर ऐसे घटनाओं के बाद लोग बिखर जाते हैं बुरी तरह टूट जाते हैं। लेकिन गंगा नें न हौंसला खोया न हार मानी, गंगा नें बहादुरी और जीवटता के साथ न केवल विपरीत परिस्थितियों से सामना किया बल्कि रीजनल रिपोर्टर पत्रिका का सीमित संसाधनों के बाद भी सफल संचालन भी कर रही है। गंगा नें पहाड़ की बेटियों के लिए उदाहरण पेश किया की जीवन में बुलंद हौंसलो से अपना मुकाम खुद बनाया जा सकता है और बेटियाँ दरांती की जगह कलम आखर से नया सबेरा लिख सकती है।

गौरतलब है कि जयदीप सम्मान प्रख्यात पत्रकार, चित्रकार और पर्यावरण प्रेमी प्रकाश पुरोहित जयदीप की स्मृति में वर्ष 1999 से शुरु किया गया। प्रकाश जयदीप ट्रस्ट के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट और ट्रस्टी किरन पुरोहित ने बताया कि अभी तक इस सम्मान से गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, चित्रकार बीमोहन नेगी, सहित्य के क्षेत्र में दाताराम पुरोहित, पर्वतारोही प्रभा एत्वाल, डा हर्षवंती बिष्ट, लोक साहित्य के लिये गिरीश तिवारी गिर्दा, पत्रकारिता के लिये कुंवर सिंह कर्मठ, राधा कृष्ण वैष्यणव, शंकर भाटिया, ज्योत्सना सहित विभिन्न क्षेत्र बेहतर कार्य करने वाले 20 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है।

2020-21 जयदीप सम्मान के लिए चयनित तीनों हस्तियों को अग्रिम बधाइयाँ। आशा और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में आपको हर रोज ऐसे ही अनगिनत पुरस्कार मिलते रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments