इलाहाबाद. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया गया है. अब संशाोधित कार्यक्रम के तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी.
यूपी की हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएंगी. इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी. इसके साथ ही परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
12वीं का नया टाइम टेबल
08 मई, दूसरी पाली- हिंदी, सामान्य हिंदी10 मई, पहली पाली- संगीत गायन, वादन, नृत्यकला
दूसरी पाली- सामान्य आधारिक विषय
11 मई, पहली पाली- उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मराठी, आसामी, उड़िया आदि भाषाएं
दूसरी पाली- बहीखाता और लेखाशास्त्र, भूगोल
12 मई, पहली पाली- सैन्य विज्ञान
दूसरी पाली- व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार, गृह विज्ञान
13 मई, पहली पाली- चित्रकला,
दूसरी पाली अर्थशास्त्र और वाणिज्य भूगोल
17 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय पेपर कृषि भाग एक के लिए
18 मई, पहली पाली- पालि, अरबी, फारसी
दूसरी पाली- अंग्रेजी
19 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- अधिकोषण तत्व, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तीसरा पेपर कृषि भाग एक के लिए
20 मई, पहली पाली- गणित एवं प्रारंभिक सांख्यकी
दूसरी पाली- रसायन विज्ञान, इतिहास
21 मई, पहली पाली- औद्योगिक संगठन
दूसरी पाली- शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान
22 मई, पहली पाली- मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
दूसरी पाली- जीव विज्ञान, गणित
24 मई, पहली पाली- काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प आदि
दूसरी पाली- समाजशास्त्र
25 मई, पहली पाली- बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार
दूसरी पाली- अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- संस्कृत
28 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- नागरिक शास्त्र
Recent Comments