हरिद्वार 6 अप्रैल( कुलभूषण) एस एम जे एन कालेज में 12 मार्च से प्रारम्भ हुए आजादी का अमृत महोत्सव का आज समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि महाराज द्वारा किया इस अवसर पर लखन गिरि महाराज द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया।
कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री महन्त लखन गिरि महाराज को शाल भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वण् डोलीराम स्व मास्टर करतार सिंहए स्व वैध दिनेश चन्द्र स्व गोपाल बिष्ट के पुत्र क्रमश बालकृष्ण मुकेश त्यागी राजेश शर्मा व सतेन्द्र सिंह बिष्ट को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर कालेज प्रबंधन ने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि महाराज ने कहा कि कालेज परिसर प्रतीकात्मक रूप में दांडी मार्च का गवाह बन गया है जिसने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सबसे बड़े संघर्ष की मजबूत नींव रखी थी। दांडी मार्च 12 मार्च से 06 अप्रैल 1930 तक चला था इस आन्दोलन ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष के लिए पूरे भारत को एकजुट कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आजादी के महत्व एवं बलिदानियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना है ताकि युवा उनके गुणों को आत्मसात कर सके।
इस अवसर पर डा मन मोहन गुप्ता डा सरस्वती पाठक डा तेजवीर सिंह तोमर डा नलिनी जैन डा जगदीश चन्द्र आर्य डा मनोज कुमार सोही डा शिवकुमार चौहान रिंकल गोयल डा रिचा मिनोचा डा लता शर्मा दिव्यांश शर्मा डा रजनी सिंघल डा आशा शर्माए डा मोना शर्माए अंकित अग्रवालए डाॅण् सुगन्धा वर्माए डा निविन्धया शर्मा स्वाति चोपड़ाए उपस्थित थे।
Recent Comments