Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandकर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर कर्मचारी संगठन ने किया विरोध...

कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर कर्मचारी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय हरिद्वार में कार्यरत कर्मचारी अमित सिंह वरिष्ठ सहायक एवम विवेक जोशी पी ए कुलसचिव के साथ नेत्र कुम्भ ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र व्यवहार तथा मारपीट की धमकी दिए जाने को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकुल गुरुकुल द्वारा आपात कालीन बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  4 अप्रैल तक कोई ठोस कार्यवाही ना होने की दशा में संयुक्त संघर्ष समिति 5 अप्रैल को चिकित्सालय कॉलेज पूर्ण रूप से तालाबंदी कर मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसका समपूर्ण उत्तरदायित्व ऋषिकुल प्रशासन का होगा

मुख्य संयोजक समीर पांडे एके एन भट्ट और संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि नेत्र कुम्भ के कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार किया गया अमानवीय कार्य कार्यकर्ताओं की छवि को धूमिल करता है तथा कर्मचारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है जो संयुक्त संघर्ष समिति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी कर्मचारियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा जिला मंत्री राकेश भंवर उपशाखा गुरुकुल के मंत्री आशुतोष गैरोला रमेश पंत ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति में कोरोना वारियर बनकर अपनी जान की परवाह न करते हुए रोगियों की सेवा का परिणाम रूपी फल अपना मान सम्मान गवांकर मिल रहा है जिससे कि कर्मियों में रोष बना हुआ है

आपात कालीन बैठक में अशोक चंद्रा ताजबर सिंह आशुतोष गैरोला मनोज पोखरियाल विनोद प्रबल सिंह अजय कुमार समीर पांडे के एन भट्ट नितिन कुमार मोहित मनोचा राजकुमारए ज्योति नेगीए राकेश भंवर सतीश कुमार संकुतला वर्मा बीना मठपाल सुनीता चंद्र तिवारी बाला देवी चंद्रकला कुसुमए आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस संबंध में जब नेत्र कुम्भ से सम्बन्धित पद्वाधिकारियो से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नही  हो सका ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments