Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज से होगा यातायात शुरू, तोताघाटी में कटिंग कार्य...

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज से होगा यातायात शुरू, तोताघाटी में कटिंग कार्य पूरा

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में कटिंग कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार से यातायात शुरू हो जाएगा। 15 मार्च से प्रशासन ने तोताघाटी में निर्माण कार्य के चलते वाहनों का संचालन बंद किया था। गुरुवार को प्रभारी एसडीएम कीर्तिनगर फिंचाराम चौहान, एआरटीओ और पुलिस की टीम ने तोताघाटी में सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि एक साल से तोताघाटी में सड़क कटिंग का काम जारी था, जो अब पूरा हो गया है।

अब शुक्रवार से यहां पर छोटे और भारी वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। अब सुरक्षा दीवार का काम किया जा रहा है। अप्रैल आखिरी सप्ताह तक सड़क का डामरीकरण भी कर दिया जाएगा। 15 मार्च से यहां पर वाहनों का संचालन बंद किया गया था, जिसके कारण वाहनों का संचालन वाया नई टिहरी, चंबा, खाड़ी होते हुए किया जा रहा था। रूट डायवर्ट होने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में कटिंग कार्य पूरा हो गया।

इसके बाद शुक्रवार से यातायात शुरु हो जाएगा। पिछले 15 मार्च से प्रशासन ने तोताघाटी में निर्माण कार्य के चलते यहां पर वाहनों का संचालन बंद किया था। एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल मार्च से तोताघाटी में सड़क कटिंग का काम शुरु किया गया था। जो अब पूरा हो गया है। अब शुक्रवार से यहां पर छोटे और भारी वाहनों का संचालन शुरु हो जाएगा। अब सुरक्षा दीवार का काम किया जा रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments