देहरादून, उपनल कर्मचारियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा, बीते 22 फरवरी से समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर गए उपनल कर्मचारियों ने 38वें दिन भी आंदोलन जारी रखा। बुधवार को उपनलकर्मियों ने अपर आयुक्त राज्य कर विभाग द्वारा उपनल के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेेश का विरोध किया। इस दौरान उपनलकर्मियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया।
गौरतलब हो कि उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले 22 फरवरी से उपनलकर्मी सहस्त्रधारा रोड स्थित धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल कुमाऊं और गढ़वाल में आंदोलनरत कर्मचारियों से मिलने गया। अपर आयुक्त राज्य कर, उत्तराखंड द्वारा जारी पत्र से आक्रोशित कर्मचारियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
इसलिए आदेश पत्र को भी सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में प्रस्तुत किया जाएगा, महामंत्री हेमंत सिंह रावत ने सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द उप समिति की एक बैठक कराए। उसमें उपनल कर्मचारी के दोनों प्रतिनिधियों को भी बुलाएं, ताकि उपनल कर्मचारियों की तरफ से भी पक्ष रखा जा सके। धरने पर महेश भट्ट, विनोद गोदियाल, दीपक चौहान, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, हरीश पनेरु, दीवान सिंह, सौरभ नेगी, रविंद्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, सुनील चंद आदि मौजूद रहे।
Recent Comments