भाजपा नेता पंकज भट्ट को इको टूरिज्म बोर्ड पंकज भट्ट को उत्तराखण्ड का सलाहकार बनाया गया है।
रुद्रप्रयाग , रुद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के सौड़ भट्टगांव निवासी पंकज भट्ट को इको टूरिज्म बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया है। पंकज इससे पहले भी जीएमवीएन के निदेशक व सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।
पंकज भट्ट ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इको टूरिज्म पहाड़ी जिलों में स्वरोजगार को बढ़ाने में एक बड़ा कारगर कदम होगा। इलिये शासन स्तर पर हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएँ हैं और आज युवा पर्यटन की ओर रुख कर रहा है। युवाओं को पर्यटन से रोजगार की ओर जोड़ने के लिये वे प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म से होम स्टे को बढ़ावा दिया जायेगा और साथ ट्रेकिंग कैम्पिंग और एडवेंचर टूरिज्म को विकसित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
Recent Comments