मसूरी, नगर पालिका, रोटरी क्लब, कीन एवं हिलदारी के सहयोग से गांधी चौक पर स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता संकल्प के तहत हर रविवार विशेष कार्यक्रम ‘मैं भी स्वच्छता सुपर स्टार’ थीम के तहत प्लास्टिक वेस्ट से ब्रिक बनाने के कार्य को शुरू किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत फरवरी से अप्रेल तक हर रविवार को वृहत स्तर पर अलग अलग थीम के साथ स्वच्छता अभियान व इससे जुड़े कार्य किए जायेंगे | जिसमें पुलिस, बच्चों व पर्यटकों का भी सहयोग लिया जा रहा है व पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद, रोटरी क्लब, कीन व हिलदारी के संयुक्त सहयोग से मसूरी को देश का सबसे सुंदर शहर बनाने के प्रयास के तहत मसूरी में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिलदारी के अरविंद शुक्ला ने बताया कि गांधी चौक पर प्लास्टिक की बोतलों की ईंट बनायी जा रही है जिसके अंदर प्लास्टिक चिप्स, कुरकुरे आदि के पैकेट भरे जा रहे हैं ताकि इसका उपयोग हो सके वहीं इन बोतलों को कंपोस्ट के लिए भेजा जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को इस कार्य को शुरू किया गया है और हर रविवार को अलग थीम के साथ के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता के लिए प्रयास किए जायेंगे। इस संबंध में नगर पालिका ईओ आशुतोष सती ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस कार्य को किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
Recent Comments