Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowकामधेनु गौ विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी को

कामधेनु गौ विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी को

हरिद्वार 14 फरवरी (कुल भूषण) कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार प्रतियोगिता के मंथन हेतु ऑनलाइन विडिओ मीटिंग  भारतीय देशी गायोंए  के बारे में छात्रों युवाओं और भारत के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग भारत सरकार 25 फरवरी को कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा आयोजित कर रही है।

जिसके सम्बन्ध में आज रविवार  को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग दिल्ली और ५१ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भारतीय गाय के वैज्ञानिक पक्ष को उजागर करने हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया जिसमें आगामी आयोजित होने वाली कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार प्रतियोगिता को सफल बनाने की रणनीति बनानेए विचार विमर्श एवं मंथन किया गया

मीटिंग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कामधेनु आयोग वल्लभ भाई कथिरिया, मुख्य वक्त पुरीश  कुमार ,राष्ट्रीय संयोजिका मोनिका अरोड़ा, उत्तराखंड जिला हरिद्वार से संयोजक जगदीश लाल पाहवा, मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक नेहा मलिक आचार्य योगी रजनीश, कामनी सडाना ,राकेश मालवीय ,मधुसूदन आर्य सहित अन्य सदस्य ,उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments