Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowनृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक प्रस्तुति

नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक प्रस्तुति

हरिद्वार 9 फरवरी (कुल भूषण ) शांतिपुरम कल्याण समिति जगजीतपुर द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दो आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने नृत्य कला का प्रदर्शन किया। प्रथम आयु वर्ग 5 से 9 वर्ष में परी ने प्रथम विराज पराशर ने द्वितीय व तृतीय स्थान वर्णिका शुक्ला ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय आयुवर्ग 10 से 15 वर्ष में प्रथम स्थान संचन बिष्ट द्वितीय स्थान हिमानी सिंह तथा तृतीय स्थान कशिश ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पं आर मण्डवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में रह रहे बच्चों की प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना है। इस तरह के आयोजन कराने के सूत्रधार डा0 दुर्गेश त्यागी बधाई व साधुवाद दिया।
            कार्यक्रम के आयोजक डा0 दुर्गेश त्यागी ने कहा कि नौनीहालो में अपार प्रतिभा समाहित है जिन्हें समाज के सामने लाने व उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य  से यह आयोजन किया गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाने चाहिए। जिससे कि क्षेत्र के बच्चों को अपनी कला प्रस्तुत करने का मंच उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि कोई भी सकारात्मक प्रयास बच्चों का मार्ग दर्शन करने में सहायक होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपाल ने की। इस अवसर पर हरीशचन्द्र ,अमरसिंह ,सौम्या त्यागी ,निर्मल त्यागी, ईशा ,चंचल ,मोहिनी ,लक्ष्मी देवी इत्यादि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
            इस मौके पर डा0 अंशु भारद्वाज व सुमन ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर आर्दश, रूदांक्ष त्यागी ,पार्थ ,आरव, वंशिका ,प्रेरणा पुण्ढीर, राधिका शर्मा ,आशनाया पाराशर, मनीष ,इत्यादि बच्चों ने अपनी रोमांचक प्रस्तुति से, दर्शकों का मन मोह लिया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments