नई दिल्ली (एजेंसी), केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में उसकी 825 किमी लंबी ऑल वेदर रोड (सभी तरह के मौसम में सफर योग्य) के निर्माण की योजना है। इसमें 12,072 करोड़ रुपये की लागत से 671 किमी रोड के निर्माण को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।
आम आदमी पार्टी के नारायण दास गुप्ता के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उक्त जानकारी दी। श्री गडकरी ने बताया कि उत्तराखंड में मंत्रालय की योजना ऋषिकेश से जानकी चट्टी (यमुनोत्री), गंगोत्री, गौरीकुंड (केदारनाथ) और माना (बदरीनाथ) तक 825 किमी ऑल वेदर रोड निर्माण की है। इसमें कैलास मानसरोवर मार्ग पर टनकपुर से पिथौरागढ़ का सेक्शन भी शामिल है। शुरुआत में इसका निर्माण मार्च, 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में याचिका की वजह से कार्य पूर्ण होने की निर्धारित अवधि में देरी हुई है।
अप्रैल-दिसंबर के बीच रोज 28 किमी हुआ राजमार्ग का निर्माण
एक सवाल के जवाब में गडकरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के बीच प्रतिदिन औसतन 28 किमी राजमार्ग का निर्माण हुआ। इस दौरान निर्मित 7,767 किमी राजमार्गो में से 6,858 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र में 1,662 किमी, उत्तर प्रदेश में 552 किमी (1,351 करोड़ रुपये), मध्य प्रदेश में 495 किमी (1,446 करोड़ रुपये), राजस्थान में 464 किमी, उत्तराखंड में 441 किमी और बिहार में 406.5 किमी का निर्माण हुआ। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 200 तकनीकी संस्थानों के साथ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मकसद उन्हें अनुसंधान के लिए राजमार्गो के हिस्सों को स्वैच्छिक रूप से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Recent Comments