हरिद्वार 8 फरवरी (कुल भूषण) हरिद्वार नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं तीन वार्डों में सफाई व्यवस्था ठप्प होने के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी के दृष्टिगत भाजपा पार्षद दल ने उपनेता अनिरूद्ध भाटी व राजेश शर्मा के नेतृत्व में कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था बहाल किये जाने की मांग की।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हड़ताल समाप्त होने के पश्चात भी मेयरपति व कांग्रेसी नेताओं के दवाब में रामनगर, संदेशनगर तथा कनखल चैक बाजार स्थित तीन वार्ड में विगत 10 दिनों से सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है। सफाई न होने से जगह जगह कूड़े के ढेर लग गये हैं जिससे स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि अत्यन्त खेद का विषय है कि मेयर ने तीन वार्डों में कूड़ा न उठने की शर्त पर कर्मचारी संगठनों से समझौता कर इन क्षेत्रों को कूड़े के ढेर में बदल दिया है। मेयर की इस कार्यशैली से तीन वार्डों में गहरा आक्रोश पनप रहा है।
भाजपा पार्षद दल को आश्वस्त करते हुए कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि सफाई व्यवस्था हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने एमएएन जय भारत सिंह को सफाई व्यवस्था दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया
इस अवसर पर पार्षद शुभम मंदौला सचिन अग्रवाल विवेक उनियाल ललित सिंह रावत रेनू अरोड़ा पिंकी चैधरी लोकेश पाल विनित जौली सुनीता शर्मा व भाजयुमो नेता विदित शर्मा, दिव्यम यादव उपस्थित रहे।
Recent Comments