Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalPost Office Account: पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं ये अकाउंट, हर महीने मिलेंगे...

Post Office Account: पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं ये अकाउंट, हर महीने मिलेंगे अच्छे पैसे

Post Office Account: अगर आप पैसा इनवेस्ट कर हर महीने पैसा कमाने चाहता है। तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट निवेश के लिए बेहतर विकल्प है। इसमें सिंगल और ज्वॉइंट खाता खोला जा सकता है। पीओएमआईएस (POMIS) में सिंगल अकाउंट में एक बार में 4.5 लाख रुपए जमा करना पड़ता है। जबकि ज्वॉइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। इसमें 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। जिसकी रकम को 12 महीनों में बांटा जाता है और हर महीने इनकम होने लगती है। ऐसे में अगर आप 4.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको 29,700 रुपए कुल ब्याज मिलेगा। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

क्या है POMIS का फायदा?

पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट से हर महीने तय इनकम होती है। वहीं मेच्योरिटी बंद करने बाद कुल निवेश वापस मिल जाता है। इसमें बैंक एपडी की तुलना में अच्छा रिटर्न मिलता है। अगर महीने का पैसा निकाले जाएं तो वह डाकघर के सेविंग अकाउंट में जमा होते रहेंगे। वहीं मूलधन के साथ इस पैसों को जोड़कर आगे ब्याज मिलता है।

कैसे खुलवाएं अकाउंट

किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। फार्म भरते समय आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएंं। साथ भी खाता खोलने के लिए तय रकम को कैश या चेक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

खाता कैसे होगा बंद

– पोस्ट ऑफिस में आवेदन पत्र जमा करके खाता बंद करवाया जा सकता है।

– अगर अकाउंट खोलने की तिथि से तीन साल बाद और पांच साल पहले बंद हो जाता है। तो 1 प्रतिशत के बराबर कटौती कर शेष राशि का भुगतान किया जाता है।

– अगर खाता 1 साल से पहले और तीन साल के अंदर बंद किया जाता है। मूलधन में से 2 प्रतिशत के बराबर पैनाल्टी लगती है और शेष राशि मिल जाती है।

– वहीं जमा तारीख से एक साल की समाप्ति से पहले जमा राशि नहीं मिलती।

नहीं मिलता ब्याज पर टैक्स छूट का लाभ

POMIS अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर मिलने वाले ब्याज पर किसी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता। हालांकि होने वाली कमाई पर किसी तरह का टीडीएस नहीं लगता है। हालांकि जो ब्याज हर महीने मिलता है, उसका सालाना रकम को टैक्सेबल इनकम में शामिल किया जाता है।

बच्चों का खुल सकता है अकाउंट

POMIS अकाउंट बच्चों के नाम भी खोला जा सकता है। इसके लिए लिए बच्चे की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए। माता-पिता उसके नाम पर खाता खुलवा सकते हैं। एडल्ड होने पर बच्चे को अकाउंट संचालन का अधिकार मिल जाता है।

अब आप डाकघर में आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

अब आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं या इसमें बदलाव कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम भी शुरू हो गया है। यहां डाक विभाग के विशेष अभियान द्वारा आधार कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए सप्ताह में शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। डाक विभाग के एसएसपीओ नरसिम्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर जिले में 23 केंद्र स्थापित किए गए हैं। शनिवार को पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड की परेशानी दूर होगी। अगर आपके पास आधार कार्ड के लिए पोस्ट ऑफिस की सुविधा नहीं है, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कई तरह की गलतियों को भी ऑनलाइन सुधार लिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments