Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalपीएम मोदी की देशवासियों से विनम्र अपील, कहा- जरूर सुनें नरेंद्र सिंह...

पीएम मोदी की देशवासियों से विनम्र अपील, कहा- जरूर सुनें नरेंद्र सिंह तोमर का यह स्पीच

नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 72वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर भयंकर ठंड में भी डटे हुए हैं। इस दौरान पूरा विपक्ष किसानों के साथ खड़ा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आज राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दिए गए स्पीच को अवश्य सुनें।

पीएम ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें। ट्वीट में पीएम मोदी ने एक यू-ट्यूब का लिंक भी शेयर किया है।

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के मसले पर शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बात कही। कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है। नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

बता दें कि कृषि कानूनों को वापस करने की मांग पर अडे किसान संगठनों में अब 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे का चक्का जाम करने का फैसला लिया है। इसके बाद अब केंद्र की सत्ता से खफा विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने दिल्ली में डटे किसानों के प्रदर्शनों में माहौल बनाना शुरू कर दिया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments