नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नई सेवा शुरू की है। इस सर्विस का नाम सिनेमा प्लस है। बीएसएनएल ने इसके लिए यप टीवी (Yupptv) के साथ साझेदारी की है। सिनेमा प्लस के लिए आपको शुरूआत के 3 महीने के लिए 129 रुपए देने होंगे। वहीं एक बार प्लान खत्म होने के बाद इसकी कीमत 199 रुपए प्रति महीने हो जाएगी। यप टीवी स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन की मदद से कोई भी यूजर Voot Salect, Sonyliv special, Zee 5 Premium All-access pack, YuppTV Live, FDFS (First Day First Show) और YuppTV Movies को एक्सेस कर पाएगा।
दिसंबर 2020 में, बीएसएनएल ने अपने नियमित ब्रॉडबैंड प्लान में सुधार लाया जैसे कि FUP स्पीड बढ़ाना, और अब उसने इन प्लान के लिए नई स्पीड की घोषणा की है। BSNL एकमात्र Telecom कम्पनी है जो अपने प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देता है जिसे अब 4 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। BSNL के 999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
बीएसएनएल फाइबर प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान 999 रुपये में 200mbps की स्पीड 3300 जीबी या 3.3 टीबी तक प्रदान करता है जिसके बाद यह गति 2 एमबीपीएस तक कम हो जाती है। यह प्लान Disney+Hotstar की मुफ्त प्रीमियम सबस्क्रिप्सन के साथ आता है। इसके अलावा बीएसएनएल अल्ट्रा फाइबर प्लान 1499 रुपये में है। बीएसएनएल का यह प्लान 300mbps की स्पीड के साथ 4000 जीबी तक डाटा यूज करने के लिए देता है।
Recent Comments