नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट सीट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है, अब से कुछ घंटों में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी होने वाली है, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक लाइव बातचीत के दौरान 2 फरवरी को डेट शीट जारी होने की घोषणा की थी |
बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन ही होगी, कोरोना के लंबे चले दौर के कारण इसमें असमंजस की यस्थिति बनी हुई थी | परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपनी डेट शीट देख सकते हैं |
अप्रैल में जारी हो सकता है प्रवेश पत्र
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 की तारीखों की घोषणा की थी | सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2021, 4 मई से शुरू होकर 10 जून 2021 तक चलेगी, इसके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से स्कूलों में होंगे | परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अप्रैल में जारी हो सकता है |
सीबीएसई की यह कोशिश होगी कि 15 जुलाई 2021 तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए, इस बीच शिक्षकों का अनुमान है कि परीक्षा के दौरान दो विषयों के परीक्षा के बीच गैप बहुत कम मिलेंगे |
मंगलवार को डेटशीट जारी होने के बाद आप उन्हें विभिन्न माध्यमों से देख सकते हैं | अगर किसी परीक्षार्थी को डेटशीट डाउनलोड करना है तो इसे अपलोड होने के बाद CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक के ट्विटर हैंडल @DrRPNishank पर भी जाकर देख सकते हैं और वहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं | CBSE के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जाकर भी परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है |
ऐसे कैसे करें डाउनलोड डेटशीट
परीक्षार्थी पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं |
अपडेट सेक्शन में जाकर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें |
इसके बाद अब अपनी क्लास को सलेक्ट करें |
डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे |
Recent Comments