नई दिल्ली, प्रेट्र। इस साल के बजट में बीमा क्षेत्र में निवेश की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया गया है। बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि बीमा क्षेत्र में निवेश की सीमा अब 74 फीसद कर दी गई है। पहले यह सीमा 49 फीसद ही थी। इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्री ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा के तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी। सीतारमण ने बताया कि विनिवेश के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है, कई कंपनियों की प्रक्रिया इस साल पूरी हो जाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इसी वर्ष LIC के आईपीओ को बाजार में लाया जाएगा।
Recent Comments