टिहरी: पल्स पोलियो अभियान के तहत मरोड़ा उपकेंद्र बूथ 34 ए राजकीय प्राथमिक विद्यालय लामकाण्डे में शून्य से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इस प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा के साथ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जीवन अनमोल हैं इस जीवन को खुशहाल बनाना सब का दायित्व हैं पोलियो एक संक्रमण बीमारी है इस बीमारी से तभी छुटकारा पा सकते हैं
जब घर घर से शून्य से 5 साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलायेंगे कहा क्षेत्र के प्रधानों से सम्पर्क कर अपने गांव के पाँच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लेजाकर पो
लियो ड्राप पिलाने का अनुरोध किया हैं और जन सहभागिता से ही पोलियो बीमारी को जड़ से मुक्त किया जा सकता हैं।।
आशा कार्यकर्ती सरिता रावत ने कहा घर घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाने के लिए बूथ पर लोगो को बुलाया है और पैंतालीस बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया गया हैं पोलियो खुराक पिलाने में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, महेश रावत, राजेन्द्र सिंह, सुमेश रावत का सहयोग रहा पोलियो खुराक अर्चना, अरुण, सृष्टि, समा, कार्तिक, आरव, दिव्यांशी, विपिन, मीना व 45 बच्चों को पिलाया गया।
Recent Comments