Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowराजाजी नेशनल पार्क में स्वच्छता अभियान

राजाजी नेशनल पार्क में स्वच्छता अभियान

देहरादून, देहरादून से ऋषिकेश मार्ग पर राजाजी नेशनल पार्क से जुड़े सात मोड़, रानी पोखरी के निकट वनिय क्षेत्र में आने जाने वाले यात्रियों द्वारा कचरा फैके जाने के कारण कचरे के अंबार लग गए है जिसके कारण जंगल में गंदगी दिखाई देती है बल्कि इससे पर्यावरण और जंगली जानवर भी प्रभावित होते हैं। आज आईटीबीपी, इकोग्रुप, रॉयल बाइकर्स एनफील्ड लेसन और एचएसआई के विभिन्न दलों के ७५ से भी ज्यादा सदस्यों द्वारा इस वन्य क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा किया गया ।

के डॉ विनोद आईटीबीपी, श्री ऋतुराज आरबीईएल,डॉ श्रीकांत एचएसआई एवं श्री आशीष गर्ग, इकोग्रुप द्वारा प्रतिभागियों एवम कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया । एचएसआई द्वारा प्रतिभागियों को दस्ताने एवं बड़े कचरा बैग उपलब्ध कराए और आरबीईएल द्वारा कचरे को लेजाने हेतु ट्रॉली का प्रबंध किया गया।

इकोग्रुप द्वारा आरबीईएल एवम एचएसआई के मुख्य सदस्यों को कूड़े प्रबंधन से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी भी दी गई और भविष्य में कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में मिलजुल कर जागरूकता अभियान चलाने का निश्चय भी किया। इकोग्रुप अपने द्वारा एकत्रित किए हुए कूड़े को रिसाइक्लिंग प्लांट में भेजेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments