हरिद्वार 30 जनवरी (कुल भूषण) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड द्वारा 26 सितम्बर के समझौते को लागू ना करने के कारण 22 जनवरी 2021 को पत्र द्वारा अवगत कराया गया था कि अगर 31 जनवरी 2021 तक पदोन्नति और पौष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय,जोखिम भत्ता के संबंध में प्रस्ताव शासन को नही भेजा गया ना ही संगठन को वार्ता के लिए बुलाया गया जिसके लिए 01 फरवरी को संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामंत्री सुनील अधिकारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने कहा कि महानिदेशालय की हठधर्मिता के कारण संगठन को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति में कार्य करने के बावजूद सभी विभागों में पदोन्नति होने के बाद भी आज तक पदोन्नति नही हो पाई है कर्मचारी जिस पद पर योगदान करता है उसी पद पर सेवा निवर्त हो जाता है जो कि बहुत ही अन्याय पूर्ण है 01 फरवरी को महानिदेशालय, निदेशालय का घेराव किया जाएगा और वही से अग्रिम आंदोलन की घोषणा की जायेगी।
प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह उपाध्यक्ष दीपक धवन, संयुक्त मंत्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि कर्मचारियों पर उत्पीड़न की कार्यवाही होमियोपैथी निदेशालय में पदोन्नति, आयुर्वेद में कर्मचारियों के जी पी एफ,पेंसन, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, सेवनिर्वत कर्मियों के देयक में देरी के कारण कर्मचारी आक्रोशित है जिसके लिए निदेशालय का भी घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा आक्रोशित कर्मचारियों में राकेश भंवर, राजेन्द्र तेश्वर, सुरेश, दिनेश,नितिन,जयनारायण सिंह, महेश कुमार, आदि ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया।
Recent Comments