Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalकृषि कानूनों का विरोध : किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी,...

कृषि कानूनों का विरोध : किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, सभी के पासपोर्ट जब्त होंगे

‘दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज FIR में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी शामिल किए हैं’

नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में सख्त एक्शन लिए जाने शुरू हो गए। एक तरफ जहां किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई हैं वहीं एफआईआर में जिनके नाम हैं उन आरोपियों को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। अब ये लोग फिलहाल देश के बाहर नहीं जा सकते हैं। इन सभी के पासपोर्ट ज़ब्त किए जाने की तैयारी है।

 

दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज FIR में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी शामिल किए हैं। दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC), सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। FIR में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हिंसा की घटनाओं में तकरीबन 300 पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस ने इस मामले में अबतक राकेश टिकैत, योगेन्द्र यादव और मेधा पाटकर सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और उनके खिलाफ दंगा, आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास सहित IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments