Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowजनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार 27 जनवरी, (कुल भूषण) 72 वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों भवनों एवं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा गणतन्त्र का संकल्प दोहराया। जिलाधिकारी ने आनंदमयी सेवासदन की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया।
मुख्य कार्यक्रम रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए। पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा यातायात पुलिस दस्ता सशस्त्र पुलिस टुकड़ी नागरिक पुलिस टुकड़ी पुलिस बैण्ड इंटरसेप्टर डाग स्कवायड बम निरोधक दस्ता का्रउड कंट्रोल फायर इमरजेंसी दस्तों की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के कार्ड कैबिनेट मंत्री द्वारा 15 ग्रामीणों को दिये गये। शहरी विकास मंत्री ने कोरोनो अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। सिडकुल की विभिन्न ईकायों को भी कोरोनो अवधि में आगे आकर सीएसआर सहायता देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नामित औद्योगिक इकाईयो को कैबिनेट मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
  इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस हम सब अलग माहौल मे मना रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में हर तरफ एकजुटता देखने को मिली। देश राज्य सरकारों ने इस महामारी में एकजुट होकर इस चुनौती से लड़ाई लड़ी है और अब स्वदेशी वैक्सीन से आत्मनिर्भर भारत के रूप में इस लड़ाई पर विजय प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं।
कार्यक्रम में कृषि महिला बाल विकास मत्स्य विभाग उद्यान चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजना जिला पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजना जल जीवन मिशन हर घर नल से जल दीनदयाल अन्त्योदय योजना स्वयं सहायता समूहो की जागरूकता के लिए आकर्षक झांकियां भी परेड के बाद निकाली गयी।
इसके साथ ही गुरूकुल कांगडी  समविश्वविद्यालय में कुलपति  प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री पंतजलि योगपीठ में योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 देवी प्रसाद त्रिपाठी  प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल शांतिकुंज में डा0 प्रणव पाण्डया ने ध्वजारोेहण किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments