देहरादून, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के 10वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड से नवाजा जाएगा। कला और संस्कृति में पेंटिंग के लिए अनुराग का नाम इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुराग सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित 32 बच्चों से ऑनलाइन संवाद किया ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से विभिन्न राज्यों के छात्रों से बीते सितंबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों ने आवेदन कर अपने प्रोजेक्ट मंत्रालय को भेजे। इसमें देशभर से 32 छात्र-छात्राओं का चयन अवार्ड के लिए किया गया। कला व संस्कृति की पेंटिंग में देशभर से एकमात्र चयन उत्तराखंड के 16 वर्षीय अनुराग रमोला का हुआ।
अनुराग ने पर्यावरण के खतरे को लेकर पेंटिंग बनाई थी !
आज प्रधानमंत्री से सीधे आन लाइन संवाद कार्यक्रम में जुड़कर अनुराग ने अपने आप को गौरान्वित महशूस किया है ! अनुराग की इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय संगठन और के वी ओ एन जी सी के शिक्षकों में खुशी की लहर है ! विद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशुम शर्मा कल्सी ने अनुराग की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुये शुभकामनाएं दी है ! अनुराग की कला शिक्षका रजनी दत्त अनुराग को विलक्षण प्रतिभा का धनी कलाकार बताया
शिक्षक संघ ने दी बधाई
प्रधानमंत्री बाल पुरष्कार 2021से संमानित होने पर केन्द्रीय विद्यालय ओ एन जी सी के छात्र अनुराग रमोला को अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षकों की ओर से बधाई दी ! संघ के अध्यक्ष डी एम लखेड़ा ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में देश के 32 होनहारों में शामिल होने एवं बाल पुरष्कार से संमानित होने पर हर्ष व्यक्त किया ! शिक्षक संघ ने अनुराग रमोला के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पर अनुराग उनके अभिभावक , स्कूल की प्राचार्या डॉ अंशुम शर्मा कलसी और कला शिक्षिका रजनी दत्त को केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं उत्तराखंड को गौरान्वित करने के लिये बधाई देते हुए भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं !
Recent Comments