Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowगुरूकुल कांगडी व भारत विकास परिषद ने किया वेबिनार का आयोजन

गुरूकुल कांगडी व भारत विकास परिषद ने किया वेबिनार का आयोजन

हरिद्वार 25 जनवरी( कुल भूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं भारत विकास परिषद पंचपुरी के संयुक्त तत्वावधान में वेबिनार का आयोजन किया गया l वेबिनार   को सम्बोधित करते हुए प्रो० रूप किशोर शास्त्री कुलपति गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्याल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बेास  स्वच्छ छवि और परम देश भक्ति के प्रखर पुरुष थे  नेताजी ने देश की स्वतंत्रता की दशा तथा दिशा बदलने का कार्य किया अगर नेताजी आज़ादी के बाद जीवित होते तो नेहरु पटेल तथा नेता जी के मध्य राजनितिक ध्रुवीकरण बनता l

मुख्य वक्ता के रूप में उद्गार व्यक्त करते हुए डॉ सतेन्द्र मित्तल प्रोफेसर आई .आई. टी.  रूडकी तथा प्रांतीय सरक्षक भारत विकास परिषद् ने कहा की नेताजी एक महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने निजी हित की परवाह न करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया था lद्नेताजी ने कई देशो की यात्रा करके ४५००० सिपाहियों तथा सेनानियों की आजाद हिन्द फौज का गठन  किया जो  भूखे प्यासे रहकर भी निरंतर देश की आज़ादी के लिए कार्य करते रहे l

प्रो .कर्मजीत भाटिया अध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की हमारा देश समृद्ध तथा सम्पन्न था परन्तु एकता न होने से हम गुलाम बन गए थे ऐसे विकट समय में देश की आज़ादी के लिए नेता जी ने अग्रणी भूमिका निभाई   डॉ महेंद्र सिंह असवाल ने वेबिनार का सयोंजन करते हुए विभिन्न वक्ताओं और छात्रों को आमंत्रित कियाl

पंचपुरी शाखा के सचिव  डा .उधम सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद् के प्रेरणा स्त्रोत स्वामीविविकानंद  थे तथा नेताजी स्वामी विवकिानंद  को अपना आध्यात्मिक गुरु मानते थे  उनकी प्रेरणा से नेता जी ने देश को आज़ादी दिलाने का बीड़ा उठाया
विज्ञानं संकाय के डीन प्रो .एल.पी. पुरोहित  ने नेता जी की जयंती पर वेबिनार आयोजित करने तथा इसमें  कई लोगों को जोड़ने पर बधाई दी तथा साधुवाद दिया  कुलसचिव प्रो दिनेश भट्ट  ने वेबिनार का समापन करते हुए कहा की इस वेबिनार के माध्यम से सभी लोग देश की आज़ादी में नेताजी के योगदान को समझ पाएंगे  वेबिनार के अंत में कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून की कोऑर्डिनेटर प्रो निपुर सिंह ने सभी प्रतिभागियों अतिथियों तथा शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया

कंप्यूटर विज्ञान विभाग के छात्र.छात्राओं ने भी इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया l छात्रा आभा सैनी ने कविता पाठ कियाद्य अन्य छात्रों अरमान वारसी, विष्णु विश्वकर्मा, रवि कुमार तथा दिव्यांशु तिवारी ने भी विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से नेताजी को श्रधांजलि अर्पित की  इस वेबिनार में सभी शिक्षकों कर्मचारियोंए शोध छात्रों और एमसीए के छात्र.छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रो .विवेक कुमार ,डॉ. राजकुमार , डॉ. श्वेतांक आर्य, डॉ .कृष्ण कुमार,  मनीष अग्रवाल, द्विजेन्द्र पन्त ,संजय कुमार , अजय कुमार , गोपाल सिंह राणा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments