(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- गॉवों में विकास योजनाएं के लिये निर्गत 15वे वित्त का धन अभी तक धरातल पर खर्च नहीं हो पाया जिससे पंचायत प्रतिनिधि असमंजस की स्थिति में है।पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि जनवरी माह भी खत्म होने को है लेकिन अभी तक 15वें वित्त को लेकर कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं हैं ऐसे में वित्तीय वर्ष खत्म होने को है कब विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जायेगा।
जनपद में अभी तक 15वें वित्त को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी जबकि वित्तीय वर्ष भी समाप्ति की ओर है । ग्राम प्रधानों का कहना है कि आधा जनवरी माह भी गुजर चुका है लेकिन अभी तक पंचायतों को 15वां वित्त खर्च करने हेतु कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी पंचायत राज अधिकारी व विकास खण्ड से उन्हें बताया जा रहा कि शासन से स्पष्ट गाईडलाईन व प्रशिक्षण न होने के कारण इसे खर्च कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है । प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे मे अब बाद में वित्तीय वर्ष समाप्ति तक धन खर्च करवाया जायेगा तो विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठेंगे।
प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र जग्गी ने कहा कि यथाशीघ्र 15वें वित्त पर निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि विकास कार्य धरातल पर उतर सकें।
इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी भरत चन्द्र भट्ट से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा 15वें वित्त संबंधी समस्या उनके संज्ञान में आयी है निदेशक पंचायती राज को इस संदर्भ में अवगत कराया गया है उन्होंने कहा कि आन लाईन पोर्टल साईट नहीं चलने के कारण अभी तक ये समस्या आयी है शीघ्र ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।
Recent Comments