Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowराजकीय बालिका इंटर कालेज डूंडा में छात्राओं को 'गढ़भोज वर्ष 2021' से...

राजकीय बालिका इंटर कालेज डूंडा में छात्राओं को ‘गढ़भोज वर्ष 2021’ से कराया गया रूबरू

उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड के पारम्परिक भोजन को पहचान व बाज़ार दिलाने के लिये चलाये जा रहे ‘गढ़भोज वर्ष 2021’ अभियान के अन्तर्गत आज राजकीय बालिका इंटर कालेज डूंड़ा उत्तरकाशी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत ने जाड़ी द्वारा चलाये जा रहे गढ़भोज वर्ष 21 के विषय में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी है ।

विद्यालय के प्रवक्ता कृष्ण मोहन भट्ट ने छात्राओं को स्थानीय फसलों, सागो एव भोजन के उपयोग औषधीय गुण के बारे में जानकारी दी । विद्यालय परिवार में समस्त अध्याकिपायें एवं कर्मचारियो नें गढ़भोज को थाली का हिस्सा बनाने का सकल्प लिया । श्री कृष्ण मोहन भट्ट ने बताया की उत्तराखण्ड का पारम्परिक भोजन कोरोना जैसी बीमारी में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने में कारगर साबित होगा,

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र इसीलिए दिया है ताकि हम अपने आसपास मौजूद संसाधनों का समाज के हित में उचित व्यावहारिक प्रयोगों को अपनाते हुए अपनी संस्कृति, आर्थिकी, सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकें।
इस दौरान श्रीमती आभा बहुगुणाश्रीमती मंजू नेगी श्रीमती निशा थपालियाल श्रीमती मनोरमा नौटियाल एवं कार्यालय अध्यक्ष श्री मनमोहन सिह पडियार आदि उपस्थित रहे शामिल रहे |

 

सप्ताह में एक दिन गढ़भोज को परोसने के पुलिस महानिदेशक ने दिये आदेश

देहरादून, गढ़ भोज वर्ष 2021 अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी से किये गये आग्रह पर महानिदेशक जी द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप सप्ताह के एक दिन उत्तराखण्ड के पारम्परिक भोज को आवश्यक रूप से परोसने के लिये पुलिस विभाग द्वारा सभी जनपद के पुलिस अधीक्षक, कम्पनियों के मुख्य को पत्र जारी किया गया।
इस कार्य के लिये गढ़ भोज अभियान उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी का हार्दिक आभार प्रकट करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments