Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalक्या आपके फोन में भी नहीं आती है क्लियर आवाज? ऐसे क्लीन...

क्या आपके फोन में भी नहीं आती है क्लियर आवाज? ऐसे क्लीन करें स्पीकर

मोबाइल फोन ऐसा गैजेट है जिसका आजकल हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हमारे फोन में आने वाली ज़रा सी परेशानी हमें मुसीबत में डाल देती है. स्मार्टफोन में ज्यादतर लोगों को एक बड़ी समस्या होती है कि आवाज ठीक से नहीं आती या कई बार आवाज कम आती है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि फोन में कुछ खराबी आ गई है जो बिना सर्विस के ठीक नहीं हो सकती. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आपके फोन में कॉल सुनते वक्त कम आवाज आती है या क्लियर आवाज नहीं आती तो आप कुछ सिंपल ट्रिक्स से इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं. ऐसे में आपको इन काम की टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए. आइये जानते हैं कैसे आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आवाज क्लियर होगी.

 

स्पीकर या माइक्रोफोन को चेक करें- अगर आपके फोन में सही से आवाज नहीं आ रही या वॉयस क्वालिटी कम है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन के माइक्रोफोन, ईयरफोन और स्पीकर को चेक कर लें. फोन के स्पीकर्स गंदे होने की वजह से कई बार आवाज कम आती है. इनको साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है आप एक सुपर सॉफ्ट ब्रिसल वाला टूथब्रश ले लें. अब हल्के हाथ से फोन के स्पीकर की क्लीनिंग कर दें. कई बार फोन के कवर की वजह से भी कॉलिंग क्वालिटी खराब हो जाती है. केस ये कवर से साउंड वेव्स में बाधा आती है. तो कवर हटा कर बात करें.

 

हाई-क्वालिटी कॉलिंग को करें ऑन- अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए आप स्मार्टफोन के एचडी वॉइज या VoLTE फीचर को ऑन कर लें. आजकल कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर इन-बिल्ट होता है. नहीं तो आप फोन में एचडी वॉयस एक्टिवेट कर सकते हैं इसका पता ऐसे चलेगा कि जब आप कॉल करेंगे तो आपको टॉप-राइट कॉर्नर में HD डायलिंग दिखाई देगा. इसके अलावा आप फोन में एडवांस कॉलिंग ऑप्शन को भी ऑन कर सकते हैं. अगर आपका फोन ज्यादा पुराना है तो आप अपने ऑपरेटर से इस फीचर को ऑन करने के लिए बात कर सकते हैं.

 

वाई-फाई कॉलिंग- अगर आपके फोन में नेटवर्क की दिक्कत की वजह से आवाज कम आती है या सेल्यूलर सिग्नल कमजोर हैं तो आप फोन में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं. वाई-फाई कॉलिंग में काफी अच्छी और साफ आवाज आती है, हालांकि वाई-फाई कॉलिंग में कई बार ईको की समस्या आती है. लेकिन कमजोर नेटवर्क में बात करने से बेहतर है कि आप फोन में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन चुन लें.

 

एप कॉलिंग- अगर आपके पास वाई-फाई नहीं है या घर में वाई-फाई नेटवर्क नहीं है ऐसे में आप कॉलिंग के लिए गूगल डुओ, व्हाट्सएप, मैसेंजर जैसे एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ऐप्स के जरिए कॉल करने में काफी साफ आवाज आती है. इससे आपकी वॉइस कॉलिंग की समस्या खत्म हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments