कुल्लू। तेंदुए का हमेशा से एक खतरनाक जानवार माना जाता है। इसके बारे में सुनते ही लोग डर जाते हैं। अक्सर तेंदुए की इंसानों और पालतू जानवरों पर हमला करने की खबर आती रहती है। लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से एक वीडियो सामने आया है। जिसके देखने पर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। यहां एक तेंदुए का शावक सड़क पर निकल आया। इस दौरान वह लोगों के करीब जा रहा है और खेलता नजर आ रहा है।
वीडियो कुल्लू के तीर्थन घाटी का है।वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ हिमाचली टोपी पहने व्यक्ती के साथ खेल रहा है। वहीं आसपास के पर्यटक अपनी कारों से बाहर आकर वीडियो और फोटो क्लिक करने गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
Kullu, Himachal Pradesh: Wild Leopard Cub Plays With Local#Incredible #HimachalPradesh
Hills Are Vulnerable, Say No To Plastic ?
Explore #Himachal With #Jannatofhimachal pic.twitter.com/YA2TbfSBxY
— Jannat of Himachal (@janatofhimachal) January 14, 2021
वन विभाग के डीएफओ प्रवीण ठाकुर ने बताया कि तेंदुआ शावक था, जिसकी उम्र करीब 1 साल है। उन्होंने कहा लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, उसे जंगल में वापस छोड़ दिया गया है। बता दें कुल्लू में ग्रेट हिमाचल नेशनल पार्क है। तेंदुआ पार्क से भटककर सड़क पर आ गया।
वहीं इसी तरह का एक वीडियो आईएएस संजीव गुप्ता ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है कि जानवर भूखा था और खाने के लिए मांस का एक टुकड़ा मांग रहा था, लेकिन उसके आसपास के इंसान सिर्फ उसके साथ खेल रहे थे और फोटो क्लिक कर रहे थे।
This heart rending recent video clip is from Tirthan Valley in Kullu #HimachalPradesh. Driven out of its habitat by a fire, this hungry leopard is pleading for a loaf of meat but most people are busy filming or enjoying. @ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS may elucidate. pic.twitter.com/LWfwkxFXlQ
— Sanjeev Gupta (@sanjg2k1) January 15, 2021
Recent Comments