देहरादून, हम जिन दूध और जूस के डिब्बों को कचरा समझ कर कूड़ेदानों में फैंक देते हैं , उन्हीं से रीसायकल कर बने बोर्ड्स से संस्था ने एक शानदार गुल्लक को देहरादून पसिफ़िक मॉल में स्थापित किया। इस गुल्लक में सभी तरह के उपयोग किये हुए दूध/जूस के कर्टन्स को डाला जाएगा,
जिसके बाद टेट्रा पैक कंपनी के प्रमाणित रीसाइक्लिंग प्लांट में इन्हें भेजकर उपयोगी वस्तुऐं जैसे कुर्सी, मेज , डायरी , पेनस्टैंड, इत्यादि बनाए जायेंगे। तो आप भी मानते हैं ना , “कचरा बड़े काम का “, इसी विषय को ध्यान में रखते हुए संस्था वेस्ट वारियर्स ने कचरे के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। यह नाटक ना केवल जनता ने सराहा बल्कि इससे मिली जानकारी को अपने जीवन में उतारने का प्रण भी लिया। संस्था की यह पहल शहर में बढ़ रही गंदंगी को कम करने में एक बड़ा योगदान करेंगी, साथ कचरे में काम करने वाले सफ़ाई साथियों के लिए उचित रोजगार भी बनाएगी।
पैसफिक मॉल के केंद्र निदेशक, संचालन रोहित मिश्रा ने इस प्रकार के कार्यक्रम को उचित पहल बताते हुए कहा कि, “हमें गर्व है की इस प्रकार के कार्य से जुड़ने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ और इस प्रकार के जगरूकता अभियानों को हमें और बढ़ावा देने के साथ अपने जीवन में कचरे के प्रति अपनी सोच को बदलना बहुत ही आवशयक हैं। वेस्ट वारियर्स शहर को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने के लिए एक अच्छा कार्य कर रहीं हैं। आज के इस कार्यक्रम में अंकिता चमोला, अमन ग्रोवर,साक्षी, योगेश आदि ने भाग लिया ने कि जन जगरूकरता।
Recent Comments