Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowडीआईटी में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन

डीआईटी में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन

देहरादून। डीआईटी यूनिवार्सिटी में इन दिनों यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का शुभारंभ सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर छात्रों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमंे 50 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर डीन एलाइड साइंसेज डा नरेश चंदना की पुस्तक मतलब का विमोचन भी किया गया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीआईटी यूनिवार्सिटी में स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह यूथ फेस्टिवल एक सप्ताह तक चलता है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसका शुभारंभ इस बार उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन कर किया। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि बहुत खुशी होती है देख कर जब हमारे युवा इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़ कर प्र्रतिभाग करते है। आज के युग का सबसे बड़ा दान रक्त दान है और यहां छा़त्रों के बीच इतना उत्साह देख कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस अवसर पर श्री रावत ने डीन एलाइड साइंसेज डा नरेश चंदना की पुस्तक MATLAB का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए वाइस चांसलर ने बताया कि इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की याद मेें यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस बार कोविड के मद्देनजर छोटे छोटे आयोजन किए गए है जिसमें ब्लड डोनेशन मुख्य था। ऐसे समय में जब लोग डर के कारण रक्त दान के लिए आगे नहीं आ रहे है यूनिवर्सिटी ने यह जिम्मेदारी ली की अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करवाया जा सके। इस अवसर पर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments