देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार हल्की पड़ती जा रही है, पिछले तीन चार दिनों के आंकड़े इसका संकेत दे रहे हैं, जबकि राज्य में आज मंगलवार को कोरोना के 184 नए मरीज मिले और 11 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 93961 पहुंच गई है।
जबकि अभी तक 1589 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में दो, चमोली में दो, चम्पावत में एक, देहरादून में 89, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 43, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में तीन, यूएस नगर में नौ और उत्तरकाशी जिले में चार मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक, दून मेडिकल कॉलेज में दो, कैलाश अस्पताल में दो, महंत इंद्रेश अस्पताल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चार और उजाला अस्पताल काशीपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे 276 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 88472 हो गई है। जबकि आज राज्यभर से 12 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
Recent Comments