Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowमहाकुंभ 2021 : समीक्षा मार्गदर्शन एवं जन संवाद कार्यक्रम, डीजीपी को लोगों...

महाकुंभ 2021 : समीक्षा मार्गदर्शन एवं जन संवाद कार्यक्रम, डीजीपी को लोगों ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

देहरादून (ऋषिकेश), उत्तराखंड़ में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ में अब कुछ दिन ही शेष रह गये, सरकार और पुलिस प्र्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है, इसी के तहत महाकुंभ 2021 की समीक्षा मार्गदर्शन एवं जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला के नागरिकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। क्षेत्र के अधिसंख्य नागरिकों का यही सुझाव था कि कुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था इतनी बेहतर हो कि स्थानीय जनता को इससे कोई परेशानी ना हो।

रायवाला से श्यामपुर के बीच सक्रिय गुलदार की समस्या उठाते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने स्थानीय नागरिकों और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस दिशा में कारगर कदम उठाए जाएं। लक्ष्मण झूला से नारायण सिंह रावत ने जानकी पुल के दोनों और पुलिस चेक पोस्ट और लक्ष्मण झूला को पुल में दुपहिया वाहनों के लिए खोले जाने की मांग की।

वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन शर्मा और अंशुल अरोड़ा ने गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और मुकम्मल किए जाने की बात रखी। व्यवसायी दीपक जाटव ने क्विड कार में पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर प्रभावी योजना बननी चाहिए। ज्योति सजवाण ने कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप को फिर से और अधिक सक्रिय किए जाने का सुझाव रखा। साथ ही उन्होंने किरायेदारों, फेरीवालों का सत्यापन तेज करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, डीआईजी परिक्षेत्र नीरू गर्ग, एसएसपी मेला जन्मेजय खंडूरी, एसएसपी देहरादून डॉ वाईएस रावत, एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट, एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी मौजूद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments