Sunday, December 22, 2024
HomeNationalसोने-चांदी के दाम बढ़ने की आशंका बरकरार, जानिए क्या है वजह

सोने-चांदी के दाम बढ़ने की आशंका बरकरार, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की हाजिर कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 877 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़ोत्तरी से सोने का भाव 50,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोत्तरी के चलते सोने की घरेलू कीमत में यह उछाल देखने के मिला है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 49,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में भी सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के हाजिर भाव में 2,012 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बढ़त से चांदी का भाव 69,454 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 67,442 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोमवार शाम सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 2.36 फीसद या 44.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,939.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.90 फीसद या 36.07 डॉलर की बढ़त के साथ 1,934.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोमवार शाम चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 4.21 फीसद या 1.11 डॉलर की बढ़त के साथ 27.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 3.59 फीसद या 0.95 डॉलर की बढ़त के साथ 27.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments