नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती से उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहला-फुसलाकर साथ ले गया आरोपी
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने कहा है उसकी 19 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक रविवार की रात घर से बहला-फुसलाकर लेकर गया तथा उससे बलात्कार किया.
फरार आरोपी की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि, ”घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.”(साभार -ABP न्यूज़)
Recent Comments