Wednesday, November 20, 2024
HomeTrending Nowमकर संक्रांति स्नान पर को लेकर एसएसपी मेला ने पुलिस अधिकारियो को...

मकर संक्रांति स्नान पर को लेकर एसएसपी मेला ने पुलिस अधिकारियो को दिये निर्देश

हरिद्वार, 4 जनवरी  (कुल भूषण)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   कुम्भ मेला  जन्मजेय खंडूरी    द्वारा मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मेला पुलिस के सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं अन्य राजपत्रित अधिकारीगण  के साथ  14 जनवरी के मकर संक्रांति के स्नान पर्व की ड्यूटियों के सम्बंध में गोष्ठी  आयोजित की  गई।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी कुम्भ द्वारा सेक्टरवार आंकलित किये गए ड्यूटी पॉइंट्स और लगने वाले पुलिस बल की समीक्षा प्रारंभ की गई और सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी कुम्भ द्वारा उपस्थित सेक्टर प्रभारियों से कुम्भ मेला यातायात प्लान पर भी विचार.विमर्श किया गया तथा सभी को निर्देशित किया कि यातायात प्लान इस प्रकार का हो कि पैदल एवं वाहन यातायात के आने व जाने के मार्ग अलग.अलग रहे और अधिकांश जगहों पर यथासंभव एकल मार्ग व्यवस्था बन जाये।

गोष्ठी के दौरान राजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला बीरेंद्र प्रशाद डबराल पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक राजीव टम्टा पुलिस उपाधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments