हरिद्वार, 4 जनवरी (कुल भूषण) यू के 31 बी एन एन सी सी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल यू एस त्रिवेदी द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के ए०एन०ओ० डॉ राकेश भूटियानीए ऋषिकेश कॉलेज के ए०एन०ओ० डॉ सतेन्द्र कुमारए ट्रेनिंग जी एस ओ राम बहादुर गुरुंग व शशिकांत के साथ 9 एन सी सी कैडेटस को सम्मानित किया गया । सम्मानित किए जाने वाले कैडेटस गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वारए ऋषिकेश महाविद्यालयए लैंसडौन महाविद्यालयए कोटद्वार महाविद्यालय व भल्ला इंटर कॉलज के कैडेटस शामिल थे। कैप्टन राकेश भूटियानीए डॉ सतेंद्र कुमारए ट्रेनिंग जे०सी०ओ० राम बहादुर गुरुंगए शशिकांत के साथ 09 एन सी सी कैडेटस को विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित।
यू के 31 बी एन एन सी सी हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल यू एस त्रिवेदी ने डा0 भूटियानी के कार्य की सराहना कीए तथा उन्होने कहा एनसीसी एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है जिसमें सेनाए नौसेना और वायु विंग शामिल हैंद्य संगठन का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन हैए जिसके पालन से यह युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिकों के रूप में तैयार करता है सशस्त्र बलों के अधिकारियों की सेवा करके कैडेटों को एनसीसी में बुनियादी सैन्य और हथियार प्रशिक्षण दिया जाता है
गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा एन०सी०सी० राष्ट्र के प्रति अनुशासन दृढ़ संकल्प और भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए एक बहुत मजबूत मंच है जो भारत के विकास की धारणा से सीधे जुड़ा हुआ है डॉ राकेश भूटियानी ने कहा कि कठिन प्रशिक्षण और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एनसीसी कैडेट को उच्चतम प्रमाणपत्र दिया जाता है
कार्यक्रम मे सी .ओ . द्वारा सभी सम्मानित ए०एन०ओ० व कैडेटस को कोविड 19 जैसी महामारी मे भी विशेष योगदान देने पर सराहना की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम में एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट एस० एम० डी बी थापा आदि उपस्थित थे तथा गुरुकुल परिवार के प्रो0 एम0आर0 वर्मा प्रो0 एल0पी0 पुरोहित प्रो0 प्रभात कुमार प्रो0 डी0एस0 मलिक प्रो0 सी0पी0 खोखर प्रो0 एस0के0 श्रीवास्तव प्रो0 राकेश शर्मा प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता प्रो0 वी0के0 सिंह प्रो0 पंकज मदान डा0 श्वेतांक आर्य डा0 दीनदयाल डा0 पंकज कौशिक हेमंत नेगी कुलदीप इत्यादि ने शुभकामनाए दी
Recent Comments