Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ : एमबीबीएस के नए सत्र की कक्षाएं फरवरी माह से, एमसीआई...

उत्तराखण्ड़ : एमबीबीएस के नए सत्र की कक्षाएं फरवरी माह से, एमसीआई गाइडलाइन्स का पालन जरूरी

देहरादून, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के नए सत्र की कक्षाएं फरवरी माह से शुरू होंगी। एमसीआई की ओर से ऐसे दिशा-निर्देश मेडिकल कॉलेजों को मिल गए हैं। कोरोना के चलते में मेडिकल कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं चलीं। पिछले माह ही फाइनल और प्रथम वर्ष की कॉलेज में कक्षाएं शुरू हुई हैं। वहीं जनवरी में पुराने सभी बैच की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। एमसीआई की ओर से कक्षाएं शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश मिल गए हैं। कहा गया है कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से नए सत्र के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। कॉलेज अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार हैं। छात्र का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी।

दून मेडिकल कॉलेज में सत्र 2017 के छात्रों को 11 जनवरी से पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा। सत्र 2018 के छात्रों को 18 जनवरी से बुलाया जाएगा। प्राचार्य डॉ. सयाना ने बताया कि कुछ छात्र पॉजिटिव पाए गए थे, इसलिए दूसरे सत्र के छात्रों को बुलाने से परहेज किया गया। अब स्थिति सामान्य होने लगी है तो अन्य सत्रों के छात्रों को भी बुलाया जाएगा। जबकि सत्र 2019 और 2016 बैच के छात्रों की कक्षाएं भी अभी चल रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments