ऋषिकेश, रायवाला क्षेत्र में सडकों की खस्ताहालत को लेकर ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारिय़ों की अगुवाई करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा विगत 4 वर्षों से क्षेत्र की सड़कों के बुरे हाल हैं। एक तरफ केंद्र सरकार चीन के बॉर्डर पर सड़क बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ऋषिकेश के विधायक आर्मी कैंट एरिया रायवाला की सड़क नहीं बना पा रहे हैं।
पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता सड़क बनने की बाट जो रही है जहां एक तरफ रायवाला मुख्य मार्ग 4 ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर इसी मुख्य मार्ग से आर्मी कैंट एरिया के सभी रास्ते खुलते हैं इन रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क क्षेत्र की जनता त्रस्त है और हर रोज क्षतिग्रस्त सड़क पर न जाने कितने लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल होते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्यों को जाते हैं
दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक को ना तो रायवाला क्षेत्र की फिक्र है और ना ही उनके जानमाल के नुकसान की फिक्र खरोला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया खरोला ने कहा यदि जल्द ही सरकार द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई तो अगला प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के घर के बाहर होगा कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सतीश रावत, संदीप ध्यानी, प्रकाश पांडे, रमेश रांगड़, शंभू शंकर, विनोद कुमार, वीरपाल, विजयपाल पवार, कीर्ति सिंह, जगबीर नेगी, स्वरूप भंडारी, मुकेश रयाल, मेहरबान चौहान, प्रवीण बिष्ट, अजीत सिंह, मनीष व्यास, मानसिंह तोपतवाल,मनदीप कुमार, धनपाल, गजेंद्र, प्रवीण बिष्ट, आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments