अल्मोड़ा, भाजपा पर हमलावर हुये कांग्रेस के नेता, हवालबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की चितई में हुई बैठक में वक्ताओं ने डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य सरकार) को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में काबिज हुई भाजपा जनता को छल रही हैं। कहा कि जनता आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है, जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों का गठन किया जाए। पूर्व विधायक मनोज तिवारी कहा कि डबल इंजन की सरकार में रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं। निजीकरण को बढ़ावा देकर उद्योगपतियों के हित में कार्य हो रहे हैं। जरूरी वस्तुओं समेत गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बोरा, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, महेश चंद्र, भूपेंद्र भोज गुड्डू, संजय दुर्गापाल, चंदन सिंह भोज, लक्ष्मण गिरि महाराज, तारु तिवारी, आमिर सिद्दीकी, गोपाल गुरुरानी, सुरेंद्र लटवाल, अजय राजपूत, प्रशांत पवार, नवल बिष्ट, राम दत्त भट्ट, दिनेश साह, हरीश आर्या, पंकज कुमरा, गोविंद राम, जगदीश लटवाल आदि थे।
Recent Comments