“मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत गॉव पहुंचे विभागीय अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं”
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ- मद्महेश्वर घाटी के सीमांत गॉव गोंडार के ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता से लें व सड़क, विजली, पानी, व संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाय। यह बात कालीमठ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत गौंडार में आयोजित बैठक में कही।
आज जनपद के सीमांत गॉव गौंडार में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई कई विभागीय अधिकारियों कार्यक्रम में न पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने नाराजगी ब्यक्त की व अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेने को कहा । ग्राम प्रधान गौंडार बीर सिहं ने गॉव के नीचे सुरक्षा दीवार सहित यातायात, बिद्युत, संचार जैसी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जिला पंचायत निधि से दो लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, लो.नि.विभाग, विद्युत, पेयजल, सहकारिता, बन विभाग , समाज कल्याण, पर्यटन , राजस्व विभाग आदि विभागों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर झेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, संरपंच मदन पंवार महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता देवी, शाकम्बरी देवी, आलम सिहं पंवार, मातबर सिंह पंवार सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Recent Comments