देहरादून के कोतवाली सदर इलाके में हुई एक शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोपा पाॅजिटिव पाए गए हैं। ववहीं शादी में शामिल हुए दो रिश्तेदारों की मौत से हड़कंप मच गया। शादी में शामिल अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। दावत में आए अब तक नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
20 नवंबर को सेना के एक अधिकारी की बेटी और मर्चेंट नेवी में तैनात एक युवक की शादी कोतवाली इलाके में हुई। नवदंपति को कुल देवता की पूजा को हिमाचल जाना था, तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट में दोनों संक्रमित पाए गये। दूल्हे की मां, बहन भी संक्रमित मिली।
जांच में दूल्हे के मौसा, मौसी, मामा, मामी समेत करीब नौ लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी बीच मौसा अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हुए और दो दिसंबर को उनका निधन हो गया। इसके बाद दून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई। विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो शादी में आए लोगों को ट्रेस किया गया। शादी में 70 लोग शामिल हुए थे। डा. राजीव दीक्षित, जिला सर्विलांस अधिकारी, देहरादून ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले 58 लोगों को प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने ट्रेस किया है। जिनमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।
Recent Comments