देहरादून, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने उत्तराखंड़ के आईएएस वी षणमुगम के मामले में जांच पूरी कर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जाना है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के मामले में मुख्य सचिव ओम प्रकाश को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इस मामले की जांच सौंपी थी।
अपर सचिव मनीषा पंवार ने एक महीने बाद मुख्य सचिव को जांच सौंप दी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने इसका अध्ययन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर अपर मुख्य सचिव को फिर से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पंवार ने अब दोबारा रिपोर्ट सौंपी है।
गौरतलब हो कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विभाग के निदेशक पर उनका फोन रिसीव न करने और आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन को लेकर कुछ आरोप लगाए थे। मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश मुख्य सचिव दिए थे |
Recent Comments