(अमरसिंह कश्यप)
देहरादून/सहसपुर , विकासखंड सहसपुर के सभागार में कचरा प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि 27 नवंबर 2020 से आरंभ हुआ, का समापन किया गया ।इस समापन कार्यक्रम में सहसपुर के माननीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, विकास खंड अधिकारी श्रीमती शकुंतला शाह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री जितेंद्र तिवारी जी, अध्यक्ष आस्था क्लस्टर फेडरेशन श्रीमती अलका जोशी जी ने संयुक्त रूप से किया। यह सात दिवसीय प्रशिक्षण स्पेक्स संस्था व यूकोस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी के आर्थिक सहयोग से वह राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहसपुर के प्रयास से चलाया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ई कचरा न्यून करना व नए उत्पाद तैयार कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना साथ ही साथ खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को मरम्मत कर उसे उसे पुनः उपयोग में लाना है।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक सहसपुर द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि यह कार्यक्रम रोजगार परक होने के साथ-साथ ई कचरा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए महत्वपूर्ण है। सहसपुर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए माननीय विधायक द्वारा स्पेक्स संस्था, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी को धन्यवाद दिया गया तथा आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर संस्था द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे जिससे कि समाज के कमजोर व अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जा सके व आम जन अपने रोजगार के अवसर पा सकें।
इस अवसर पर आजीविका मिशन के बीपीएम जितेंद्र तिवारी द्वारा कहा गया कि हमारे ब्लॉक में जल्द ही इकलेक्शन संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें ई कचरा संग्रह, नए उत्पादों को बनाने का कार्य, पुराने सामान की मरम्मत एवं महिलाओं द्वारा उनके अन्य उत्पादों को तैयार कर बिक्री केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा समापन कार्यक्रम के अवसर पर आस्था क्लस्टर फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती अलका जोशी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि आपके द्वारा जो भी कार्य का प्रशिक्षण लिया गया है
वह केवल आप तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए उसे अन्य महिलाओं को भी सिखा कर उनके रोजगार के लिए भी प्रयास करना चाहिए, एस वी ई पी के मैंतर श्री चन्द्र जीत सिंह, द्वारा इससे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्पेक्स देहरादून यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडी का आभार व्यक्त किया तथा सभी महिलाओं से कहा कि हमारे पास अच्छी गुणवत्ता के प्रशिक्षण देने वाली संस्थाएं आजीविका मिशन एवं बहुत सी फंडिंग एजेंसी वह बैंक है जो आपको आपके रोजगार के लिए सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं यदि आप अपना कोई उद्यम स्थापित करना चाहते हैं तो आप इन एजेंसियों के पास या हमारे से संपर्क करें ताकि हम आपको आपकी उद्यम के लिए लोन की व्यवस्था कर सकें सरकार आपके द्वार पर पैसे लेकर खड़ी है परंतु हम लोग सरकार की योजनाओं का उचित तरीके से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विधायक सहसपुर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन नीरज उनियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक रामतीरथ मौर्य,अशोक कुमार,राहुल मौर्य,अर्पण यादव,आजीविका मिशन के इंदर सिंह चौहान,नितिन भारती, रोमेश भंडारी,सुधा बार्थवाल,रेनू ,मधु मनवाल,शीतल,भावना,रेनू देवी,सरस्वती, नीलम, मंजू रमोला आदि सम्मिलित रहे।
Recent Comments