Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowऐतिहासिक गीत "बीर बाला तीलू रौतेली" का हुआ विमोचन

ऐतिहासिक गीत “बीर बाला तीलू रौतेली” का हुआ विमोचन

देहरादून,  ए प्लस स्टूडियो देहरादून में एक ऐतिहासिक गीत “बीर बाला तीलू रौतेली” का विमोचन किया गया । इस गीत के रचनाकार व गायक संतोष खेतवाल  हैं व उनके साथ में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा निराला ने इस गीत को गाया है, साथ ही इस गीत को उत्तराखण्ड के बहुचर्चित संगीतकार रणजीत सिंह ने अपने सुमधुर संगीत से साजाया है। व इसके रिकाॅर्डिस्ट हैं अश्वजीत सिंह।

इस गीत का अलाप गायन संकल्प खेतवाल (स्टार प्लस के दिल है हिन्दुस्तानी फेम) ने किया है। इस गीत में गौरी बख्शी ने विशेष आर्ट का प्रदर्शन किया है व इसकी ऐडिटिंग आर. के. सी. जी. टीम के द्वारा की गयी है।
श्रीमती पुष्पा खेतवाल जी इस गीत की निर्मात्री हैं। इस उपलक्ष में संतोष खेतवाल, रणजीत सिंह, गायक मिलन आजाद, ऐडिटर प्रदीप चमोली, गित्यार ललित, गायिका सुषमा कुमारी व अश्वजीत सिंह मौजूद रहे। इस गीत में आपको तीलू रौतेली की सम्पूर्ण जीवनी सुनने व देखने को मिलेगी, यह गीत संतोष खेतवाल जी के ही यूट्यूब चैनल एस. के गढ़वाली फोक म्यूजिक से रिलीज हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments