देहरादून(उत्तराखंड)। सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 455 नए मामले सामने आने के बाद अब तक पहचान में आए संक्रमितों की संख्या बढकर 74,795 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 9 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है। हालांकि पहचान में आए कोरोना रोगिय़ों में से 352 संक्रमित स्वस्थ हुए और अब तक 67, 827लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है और एक्टिव केस 5,059 व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 90.68% हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के इलाज में जुटी है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। आज 12,262 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
आज 12,510 सेंपल नेगेटिव मिले, 10,666 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं अब तक 12 लाख 65 हजार 484 सेंपल नेगेटिव हो चुके हैं य़ानी इतने प्रदेशवासिय़ों में कोरोना वाय़रस का संक्रमण न होने की पुष्टि हो चुकी है । 14,906 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 678 संक्रमित स्वस्थ होकर राज्य़ से बाहर जा चुके हैं, अब तक राज्य भर में 1,231 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments