पिथौरागढ़, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सटे एक गांव में बुधवार को शादी समारोह में फेरे लेने से ठीक पहले आई रिपोर्ट में एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इससे घराती-बराती सभी में खलबली मच गई। जाख पुरान निवासी युवक की बरात बुधवार को छेड़ा (चंडाक) में आई थी।
दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कोविड नियमों के तहत वैवाहिक रस्में संपन्न कराईं। दूल्हे ने 22 नवंबर को टनकपुर में अपनी जांच करवाई थी। वह दिल्ली से पिथौरागढ़ आया था।
तहसीलदार ने बताया कि दूल्हा और दुल्हन को फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है। टीम दूल्हे पर तीन दिन तक नजर रखेगी। यदि दूल्हे में किसी तरह के लक्षण मिले तो उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों की कोरोना जांच करेगा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बरातियों और घरातियों से स्वयं ही अपनी जांच कराने को कहा है। जांच नहीं करवाने पर उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी गई |
Recent Comments